ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

यूएलबी के आयुक्त एवं सचिव ने की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा

-वजीराबाद में बनेगा यह बेहतरीन कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र
गुरुग्राम।
 शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने गुरुग्राम पहुंचकर नगर निगम गुरुग्राम की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ वजीराबाद स्पोट्र्स काम्लेक्स साइट, बांध तथा ताऊ देवीलाल बोटेनिकल पार्क का दौरा भी किया। सेक्टर-44 स्थित गुुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित बैठक में विकास गुप्ता द्वारा सेक्टर-53 में बनाए जाने वाले कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र तथा वजीराबाद स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स परियोजनाओं के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तार से मंथन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 20 जून तक दोनों परियोजनाओं की डीएनआईटी आमंत्रित करवाएं। समीक्षा के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिन्हें परियोजनाओं में शामिल किया जाएगा। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 209 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ जमीन पर बेहतरीन कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। इसमें बेसमेंट, स्टील्ट, ग्राऊंड व चार मंजिल होंगी तथा तीन ब्लॉक बनाए जाएंगे। यहां पर 286 गाडिय़ों की पार्किंग की भी सुविधा रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like