गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांव कासन की प्रेम नगर की ढाणी में बेटी जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार, रिश्तेदारों के अलावा काफी सामाजिक, राजनीतिक लोगों ने शिरकत करके परिवार को इस नेक कार्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। पंचायती राज प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने भी गांव में पूजा और देवेंद्र के घर बेटी जियाना के कुआं पूजन पर पहुंचकर नवजात को अपना आशीर्वाद देते हुए परिवार को कन्या जन्म पर बधाई दी। सुंदर लाल यदव ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद बेटियों का मान बढ़ा है। इनके जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से ही देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को कोख में मारने का जघन्य अपराध करने वालों को बेटियों की उपलब्धियों की तरफ भी देखना चाहिए। कुआं पूजन कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों को मिठाई खिलाई गई। उन्होंने कहा कि हमारे घर में आई बेटी हमारे लिए बेटे से कम नहीं है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर माता पिता का नाम रोशन कर रही हैं। हर जिम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभा रही हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि बेटियां हमारे घर की लक्ष्मी होती हैं। उन्हें भी बेटों की तरह सभी अधिकार देने चाहिए। इस दौरान गांव के गांव और आसपास के क्षेत्र से काफी लोग मौजूद रहे।