गुरूग्राम, सर्दी व गर्मी का मौसम शुरु होते ही कई स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाएं आने-जाने वाले राहगीरों व बच्चों को गर्म व शीतल पेयजल उपलब्ध कराती रही हैं। सर्दी भी शुरु हो चुकी है। प्रात: काम पर जाने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों को ठंड में नई ऊर्जा देने के लिए निशुल्क चाय वितरण की सेवा भी शुरु कर दी गई है। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर का संचालन करने वाली सामाजिक संस्था मैत्री कल्याण मंच द्वारा प्रात: चाय व बिस्किट का निशुल्क वितरण किया जाता है। संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि मंगलवार की प्रात: भी चाय वितरित की गई। प्रात: स्कूल जाने वाले बच्चों, राहगीरों आदि ने इस सेवा का पूरा लाभ उठाया। संस्था के पदाधिकारी व सदस्य इस नेक कार्य में अपनी पूरी सेवा दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस चाय सेवा को नियमित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक यह सेवा मंगलवार व शनिवार को ही उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि सर्दी के इस मौसम में उनका थोड़ा सा प्रयास भी आमजन के लिए अच्छा साबित हो सकता है, इसलिए वे भी इस सेवा का प्रचार-प्रसार करें।