क्रिकेट जॉब्स जोक्स ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस मनोरंजन राष्ट्रीय लाइफस्टाइल शेयर बाजार स्पेशल

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम ने 32 करोड़ की दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं की जनता को समर्पित

गुरुग्राम, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम जिले में 32 करोड़ रुपए की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं नामत: बसई चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा सिकंदरपुर जल निकाय के कायाकल्प  एवं सौंदर्यकरण का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं के धरातल पर साकार होने से गुरूग्राम जिला में ढांचागत तंत्र को विस्तार मिला है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की शाम सिकंदरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ किया।   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बसई में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज, आने वाले समय में हीरो-होंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे और आसपास के सेक्टर्स में रहने वाले लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा साथ ही गुरूग्राम-झज्जर मार्ग पर पुराने आरओबी पर यातायात के दबाव को कम करेगा। गुरुग्राम में करीब 114 करोड़ रुपए की लागत से उमंग भारद्वाज चौक से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) को जोडऩे वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा इस फोर लेन आरओबी की लंबाई 910 मीटर है और इसके निर्माण पर 23 करोड़ रुपए की लागत आई है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने इसी प्रोजेक्ट के तहत बीते वर्ष नवंबर माह मेें बसई चौक पर 820 मीटर लंबाई और छ: लेन वाले फ्लाईओवर और फुट-ओवर-ब्रिज का भी उद्घाटन किया था। गुरूग्राम में नागरिकों के जीवन में सुगमता लाने के लिए हरियाणा सरकार ने ढांचागत सुविधाओं के विस्तार में सराहनीय कार्य किया है। सिकंदरपुर वॉटरबॉडी और वाटरशेड का इको-रेस्टोरेशनमुख्यमंत्री ने सिकंदरपुर के समीप 90 एकड़ क्षेत्र में विकसित जल निकाय के कायाकल्प व सौंदर्यकरण से जुड़ी परियोजना का भी शुभारंभ किया गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) की मदद से इस जल निकाय में पहले से मौजूद प्लास्टिक कचरे को अलग किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि कचरे को पास के लैंडफिल में जिम्मेदारी से निपटाया जाए। इसके अलावा, आस-पास के आवासीय क्षेत्रों में वर्षा जल को यहां तक लाने के लिए पाइप लाइन डाली गई। इस जल निकाय के पुनर्जीवित होने से मानसून के मौसम में क्षेत्र में जलभराव का जोखिम भी कम किया हुआ है।मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम शहर की दो महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर साकार होते देखने के अवसर पर मनुष्य तू बड़ा महान है गीत के बोल से अपना सम्बोधन आरम्भ किया। उन्होंने मंच से गीत के बोल गुनगुनाते हुए कहा मनुष्य तू बड़ा महान है, भूल मत, हाँ मनुष्य तू बड़ा महान है। धरती की शान, तू भारत की संतान। तेरी मुट्ठियों में, बंद तूफ़ान है रे,मनुष्य तू बड़ा महान है, भूल मत, हाँ मनुष्य तू बड़ा महान है। तू जो चाहे पर्वत, पहाड़ों को फोड़ दे, तू जो चाहे नदियों के, रुख को भी मोड़ दे। तू जो चाहे माटी से, अमृत निचोड़ दे, तू जो चाहे धरती को, अंबर से जोड़ दे। अमर तेरे प्राण, मिला तुझको वरदान तेरी आत्मा में। तेरी आत्मा में, स्वयं भगवान है, रे। मनुष्य तू बड़ा महान है। मुख्यमंत्री द्वारा सुनाए इस गीत पर जमकर तालियां बजी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, नवीन गोयल, गैर सरकारी संस्था आईएम गुरुग्राम से लतिका सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। वहीं नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव व पुलिस कमिशनर कला रामचंद्रन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like