ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

मुकेश शर्मा पहलवान ने शीतला कालोनीवासियों के साथ की चर्चा

गुरुग्राम। पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जुटे गुरुग्राम विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता व परमश्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान लगातार गुरुग्राम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों के साथ सामाजिक व दैनिक समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। मुकेश शर्मा ने अपने स्तर पर कई समस्याओं का समाधान भी कराया है। इसके अलावा वह प्रशासन व सरकार के समक्ष गुरुग्राम विधानसभा के क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उठाते रहे हैं। इसके लिए उनका जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मुकेश शर्मा पहलवान ने शीतला कालोनी क्षेत्र में पहुंचकर न केवल क्षेत्रवासियों का हाल-चाल जाना, बल्कि क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने प्रमुख रुप से एयर फोर्स 900 मीटर जमीन विवाद का मुद्दा उठाया, जिस पर मुकेश शर्मा ने समाधान के लिए सभी को रूपरेखा समझाई एवं सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर विश्वास रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार व प्रशासन से बातचीत जारी है। संभवत: इसका समाधान शीघ्र होगा। क्षेत्र में सडक़, बिजली, सीवर, पेयजल आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। गुरुग्राम विधानसभा का संपूर्ण विकास कराना है। आज देश के विभिन्न प्रदेशों से लोग यहां कामकाज के लिए आते हैं और स्थायी व अस्थायी रुप से निवास करते हैं। हमारा कर्तव्य है कि सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यदि आप सभी का इसी प्रकार समर्थन व सहयोग मिलता रहे तो इस विधानसभा में रहने वाले लोगों की समस्या का समाधान करने के प्रयास करूंगा।

You may also like