प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मुंबई के नजदीक स्थित मीरा रोड पर दो समुदायों के बीच झड़प के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य संदिग्धों की पहचान जारी है। बता दें कि पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काता नजर आ रहा था। क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, मुंबई पुलिस, पालघर पुलिस, ठाणे ग्रामीण पुलिस, आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), एमएसएफ (महाराष्ट्र सुरक्षा बल) और एसआरपीएफ को तैनात किया गया है।
डीसीपी जयंत बजबले ने कहा, मुंबई से सटे मीरा रोड में दो समुदायों के बीच झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अबू शेख नाम के एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह लोगों को भड़काते हुए नजर आया, जिसे अरेस्ट कर लिया गया है और मीरा भयंदर पुलिस ने दो दिन की हिरासत की मांग की है। 21 जनवरी की रात मीरा रोड पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। वहीं मीरा भयंदर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
कैसे हुई झड़प
मामले पर अधिकारी ने बताया कि नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने कथित तौर पर पटाखे जलाए जिसके बाद स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आ गए और उनकी रैली में शामिल लोगों से बहस करने लगे। उन्होंने उनके वाहनों पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वाहनों में सवार लोगों से मारपीट की गई। मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने फौरन बीच बचाव किया और हमलावरों को खदेड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) की एक टुकड़ी भी तैनात की गई है।