फरीदाबाद । संत कबीर दास एक महान कवि तथा समाज सुधारक थे। उनकी रचनाएँ जीवन व समाज को सुधारने को समर्पित थी।उनकी रचनाएं युगों तक मानव कल्याण का रास्ता दिखाती रहेंगी। संत कबीर दास भक्ति काल के महान संत थे। कबीरदास जी को कर्म प्रधान कवि भी कहा गया है। हिंदी साहित्य में उनका अहम योगदान रहा है। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी में संत कबीर जयंती के अवसर पर आयोजित वंचित वर्ग कल्याण समारोह में शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह कहा। समारोह में फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता व होडल विधायक जगदीश नायर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा एससी/एसटी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज एससी वर्ग के लोग समाज का नेतृत्व कर रहे हैं और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार यह यह सुनिश्चित करती है कि जो इन समुदाय की जरूरत है वह पूरी हों। योजना के तहत अगले 5 साल में 400 से अधिक नए विद्यालय बनाए जाएंगे और 200 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों की सोच थी कि यदि इन वर्गों को बुनियादी सुविधाएं दे दी जाएं तो उनकी जिम्मेदारी पूरी हो गई। लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि बुनियादी सुविधाएं ही काफी नहीं है बल्कि इस समाज को देश के विकास की मुख्यधारा से जोडऩा भी सरकार की जि़म्मेदारी है।

1 Comment
  1. Greetrafe 3 days ago

    1 g kg was administered on 1 of 2 study days, 7 days apart priligy dapoxetine Packaging Size 100kg Packaging Type POWDER Product Type API Country of Origin Made in India

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like