गुरुग्राम। रविवार को राधा-कृष्ण मंदिर में सेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज को नमन करते हुए उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। नवीन गोयल ने कहा कि संत सेन महाराज जी ने भक्ति के मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि सेन समाज गुरुग्राम ही नहीं, देशभर में अपने कार्यों को महत्व देते हुए समाज सेवा के कार्य भी करता है।
इस अवसर पर सेन समाज की ओर से नवीन गोयल से मांग की गई कि गुरुग्राम में समाज के नाम पर एक मात्र धर्मशाला है। समाज के परिवारों के कार्यक्रम, अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में कठिनाई आती है। इसलिए एक और धर्मशाला गुरुग्राम में किसी भी स्थान पर बनवाने के लिए वे कदम उठाएं। इसके अलावा संत सेन जी महाराज की जयंती पर अवकाश भी होना चाहिए, जिससे कि समाज के लोग उनकी जयंती को मिलकर धूमधाम से मना सकें। नवीन गोयल ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वे इस मांग को सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे। गोयल ने महाराज सेन जी के जीवन के संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री सेन जी महाराज प्रत्येक जीव में ईश्वर का दर्शन करते और सत्य, अहिंसा तथा प्रेम का संदेश जीवन पर्यंत देते रहे। उनके जीवन से जुड़ी बातों का जिक्र इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस अवसर पर प्रधान रमेश सेन, अनूप सेन, बलजीत सेन, महेंद्र सिंह, महेन्द्र नीमराणिया, सुभाष राणा, तेजवीर सेन, सुनील सेन, राकेश सेन, दीपचन्द नीमराणिया, महावीर सेन, जसवीर सेन समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।