ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय

महान स्वतंत्रता सेनानी थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस : सुरेंद्र शर्मा बबली

फरीदाबाद, सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर शत शत नमन वंदना की। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहां की नेता सुभाष चंद्र बोस देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देते हुए देश को मुक्ति दिलाई थी, जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लडऩे के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था जिसके कारण आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता सुभाष चंद्र बोस की महानता के सामने हिटलर जैसे महान शासक को भी झुकना पड़ा था। हमें ऐसे वीर योद्धा को कभी नहीं भूलना चाहिए और सबसे निवेदन हैं कि उनकी पुण्यतिथि पर उनको नमन करना चाहिए। इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं करण पाराशर, इंजीनियर साहिल, अनुराग, राजेश, रामजीलाल, रोहित, श्रवण, तेजेन्द्र, दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like