गुरुग्राम। साल खत्म होते-होते आमजन को एक बार फिर से मदर डेयरी ने दूध के दामों में वृद्धि कर एक बड़ा झटका दे दिया है। मदर डेयरी ने एक साल में 5 बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। 5वीं बार फुल क्रीम टांड व डबल टांड मिल्क के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है और ये बढ़ी हुई दरें मंगलवार से लागू भी हो गई हैं। आमजन को अब ये डर सता रहा है कि अमूल जैसे दूध निर्माता प्रतिष्ठान भी दूध के दरों में वृद्धि कर देंगे। हालांकि अमूल ने भी पिछले दिनों दूध के दामों में वृद्धि की है। आमजन का कहना है कि कंपनी ने एक साल में जितनी बार भी दूध के दाम बढ़ाए हैं, उनमें हर बार फुल क्रीम वाले दूध के दाम में वृद्धि की है। अब एक लीटर फुल क्रीम 66 रुपए में टांड मिल्क 53 रुपए, डबल टांड 47 रुपए में उपलब्ध होगा। आमजन का कहना है कि पहले से ही लोग बढ़ती महंगाई का दंश झेल रहे हैं और अब नया साल शुरु होने से पहले ही मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में वृद्धि कर उन्हें एक बड़ा झटका दिया है।
1 Comment