उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसों के आपस में टकराने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए है। बसों की आपस में टक्कर से मौके पर चीख पुकार मच गई। जैसे से मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को लगी वे फौरन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। हाइवे पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
मथुरा के SSP शैलेश पांडे ने बताया कि एक बस इटावा से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर से 40 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है। यातायात सुचारु रूप से चालू हो गया है। हादसा राया कट के पास यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन-110 पर सुबह करीब 3 बजे हुआ। यहां दो बसें आमने-सामने टकरा गईं। शोर सुनकर राहगीर रुक गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बसों से बाहर निकाला।