नूंह :सीबीएसई 12वीं के नतीजों में गरीब परिवार की बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहे है। यहां नूंह शहर के वार्ड 8 में रहने वाले एक रिक्शा चलाने वाले की बेटी स्नेहा ने जिला में टॉप किया। स्नेहा 12वीं (मेडिकल साइंस) में 95.2 प्रतिशत अंक लेकर जिलेभर में अव्वल आई है। स्नेहा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल नूंह ( मेवात मॉडल स्कूल) की छात्रा है और नूंह वार्ड 8 में रहने वाले अर्जुन (पिता) और लक्ष्मी (माता) की बेटी है। जिला टॉपर स्नेहा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। सुख सुविधाओं के अभाव में रहने के बावजूद स्नेहा ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने गरीब मां-बाप का नाम रोशन कर दिया। इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। परिवार की बात करें तो 4 बहन और 2 भाई हैं। स्नेहा तीसरे नंबर की है। स्नेहा ने अब 12वीं में जिला टॉप किया है। दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्नेहा ने गरीबी में जीवनयापन करने के बावजूद के जिले में अपना नाम रोशन कर दिखाया।