गुरुग्राम। भोंडसी पुलिस ने गांव अलीपुर में नशा मुक्ति अभियान , व साइबर फ्रॉड के बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।जहां गांव के सरपंच ,मेंबर सहित गण मान्य लोग मोजूद थे।भोंडसी थाना से एडिशनल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार अपनी टीम।के साथ गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों को आए दिन हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक किया।वही इस विशेष आयोजन के माध्यम से सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा नशे के दुष्प्रभाव और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि किस तरह आज युवा नशे के जाल में फसते जा रहे हैं।इस नशे के जाल में फसकर अपने योवन को समाप्त कर बुरी संगत में फस रहे हैं।जिससे आज का युवा नशे के चलते अपराध की ओर अधिक आकर्षित हों रहा है।वहीं साइबर फ्रॉड को लेकर आज अनपढ़ लोगों को मोबाइल के माध्यम से किस तरह अपना शिकार बना रहे है। डी पी पर किसी जानकार की फोटो लगाकर अपने ही जानकार लोगों के।साथ साइबर फ्रॉड कर लाखों की चपत लगा रहे हैं।इसको लेकर आप सभी जागरूक रहें और साइबर फ्रॉड से बचें।