गुरुग्राम। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं व बच्चों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के सरहौल गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूली छात्राओं के साथ स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन भी बनाए, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रमुखता देते हुए महिलाओं व बच्चों से जुड़ी समस्याओं को स्लोगन के माध्यम से दर्शाया गया। सुपरवाईजर पूजा यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 20 छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया। छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी आमजन विशेषकर महिलाओं को अवश्य दें, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाला रानी, सरोज, शिमला व कृष्णा आदि का सहयोग रहा।