नूंह :भाजपा किसान मोर्चा नूंह के जिला अध्यक्ष रमेश मानुवास की अगुवाई में बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने प्रदेश सचिव एवं नूहं जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने किरंज जाट, किरंज मेव, मानुवास, कालियाका, भीरावटी, हिलालपुर, राहुका, उलेटा, हसनपुर, खेड़ा खलीलपुर, इंडरी, आटा, बारोट व उदाका सहित अन्य गांवों का दौरा कर किसानों की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया। इस दौरान नूंह जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, रमेश मानुवास, टेकचंद नबरदार, लक्ष्मण नबरदार, अशोक सरपंच, दीन मोहम्मद, शौकत, भरत सिंह, सुभाष यादव, गजराज यादव, ओमवेद, जयचंद, रामचंद्र, हेमचंद यादव, रामचंद्र पटवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे। पिछले दिनों हुई भारी ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण हरियाणा में जगह-जगह पर हुए फसलों में नुकसान की 72 घंटों में गिरदावरी कराने तथा अगले 72 घंटों में किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है और अलग-अलग स्थानों पर हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने खेतों में पहुंचकर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया है।