सोहना: बरसात के समय ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों नेसोहना के अंबेडकर चोक पर जाम नहीं लगने दिया यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया।शनिवार दोपहर से हुई मूसलाधार बरसात से जहां अन्य शहरों में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं सोहना बाई पास पर लगातार देर रात तक हुई बरसात में ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई धर्मवीर जवानों के साथ चौक पर मुस्तैद रहे। जहां छाता भी लिए हुए थे लेकिन भीगते भी रहे। लेकिन जाम की स्थिति नही बनने दी और ट्रैफिक को चारों और सुचारू रूप से चलाए रखा। जिसको लेकर ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्टाफ पूरा है सोहना, तावडू, नूह, पलवल, गुरुग्राम रोड पर भारी ट्रैफिक होने के चलते कर्मचारियों ने व जवानों ने अपनी पूरी मुस्तैदी से ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाए रखा। बरसात देर रात तक भी जारी रही लेकिन ट्रेफिक के जवान रात 8:00 बजे तक पूरी मुस्तैदी से चोक पर डटे रहे।
20