गुरुग्राम। यहां एक रिहायशी सोसायटी में 5वीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के वक्त फ्लैट में पति-पति मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि पत्नी ने तो भागकर अपनी बचाई, लेकिन पति आग की चपेट में आ गया। आग में बुरी तरह से जलने से उसकी मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद उसका कंकाल ही बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-59 स्थित रिहायशी सोसायटी के ईब्ल्यूएस फ्लैट में पति-पति रहते थे। गुरुवार को यहां 5वीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फ्लैट के अंदर पति-पत्नी ही मौजूद थे। आग लगते ही पत्नी तो फ्लैट से बाहर निकल आई, लेकिन उनके 42 वर्षीय पति आग की लपटों में आग गए। वे खुद को बचा नहीं पाए। पत्नी हादसा देखकर चिल्लाती रही, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। चीख-पुकार के बाद कुछ ही देर में उनके पति की आवाज भी शांत हो गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। जब तक कर्मचारी आग पर काबू पाते, महिला का पति आग में जलकर कंकाल में तब्दील हो चुका था। फायर विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा के मुताबिक आग काफी ज्यादा लगी हुई थी। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की 3 गाडिय़ों ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू किया।