लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर भी प्रत्याशी उतार दी गई है लेकिन अभी भी बाकी के 29 सीटों पर पार्टी मंथन कर रही है. इसमें से सबसे ज्यादा पेंच फूलपुर सीट पर बीजेपी और अपना दल एस के बीच फंसी है.
देश के प्रथम प्रधानमंत्री देने वाली प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन की खींचतान में फस गई है. नए भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू से बाहुबली नेता अतीक अहमद तक को दिल्ली की संसद तक भेजने वाली इस लोक सभा सीट ने देश को दो दो प्रधानमंत्री दिए. समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया से लेकर कांसीराम तक इस सीट से चुनाव लड़े लेकिन एक बार भी जीत का सेहरा इस सीट ने इनके सर नहीं बांधने दिया. सपा और कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन चुकी इस सीट ने अब एनडीए गठबंधन को चक्कर में डाल दिया है. लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी.