चंडीगढ़ ।जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जनता की दी हुई ताकत प्रदेश और जनहित में विकास कार्य करवाने के काम आती है। उन्होंने कहा कि जनता का ऋण सवाया करके उन्हें लौटाया जाएगा और जनहित के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे है और गठबंधन सरकार में बहुत सारे ऐतिहासिक कदम उठाए है। वे रविवार को गांव मोहना में जेजेपी की फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की नव संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। डॉ. अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है और पार्टी कार्यकर्ता मिशन 2024 में लग जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता वोट प्रतिशत को 17 से बढ़ाकर 51 करने पर फोकस करें और इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पार्टी का प्रचार-प्रसार करें तथा बूथ स्तर संगठन को मजबूत करें। साथ ही जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोनीपत और फरीदाबाद लोकसभा की कामयाब रैली के बाद अगली रैली भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करने का ऐलान किया।विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव मोटूका में इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे यहां नए उद्योग लगेंगे और फरीदाबाद-पलवल के हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार जनहित में ऐसे नए-नए विकास के विजन के साथ काम कर रही है जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने कभी जनता का फायदा नहीं सोचा।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास जन भलाई के लिए बड़ी कलम हो, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता मिशन दुष्यंत 2024 को सफल बनाने में जुट जाए। राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जेजेपी जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि पलवल-फरीदाबाद के लोगों के साथ चौधरी देवीलाल का विशेष लगाव बताया।