फरीदाबाद/ बङखल, एमएलए सीमा त्रिखा व डीसी विक्रम ने बङखल विधान सभा क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियो से मंत्रणा की। वहीं अधिकारियों को विकास कार्यों में देरी होने पर जबाब देही देने और ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में प्रशासनिक, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एमसीएफ और एफएमडीए के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर  मौजूद रहे।  बैठक में तय किया गया कि बङखल झील वाले रोड़ को  फूलदार पौधे लगाकर सुन्दर बनाया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने  एक-एक करके विभाग वार  विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं की बारीकी से समीक्षा कर सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसटीपी के क्रियान्वयन,बङखल गांव से अवैध कब्जे हटाने,मुख्यमंत्री की घोषणाओं को यथाशिघ्र शुरू करवाना और निर्धारित समय पर पूरा करना तथा विश्व स्तरीय बङखल झील के एन्ट्री प्वाइंट अनखीर चौंक से झील तक पहुंचाने वाली सङक का फूल दार पौधों से सौंदर्य करण सहित बिजली सप्लाई से जुड़ी हुई लाइन तथा अन्य कार्य,सिवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटिंग और अन्य मूलभूत विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की गई।      समीक्षा बैठक में विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तथा आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली को आधुनिक तौर तरीकों के साथ विभागों तथा एजेंसियो से आपसी सहमति से करवाया जाने बारे बारिकी से चर्चा की गई। सङको पर स्ट्रीट लाइटिंग, इल्क्ट्रीकल वर्क, रोङ, फूटपाथ, ग्रील सहित तमाम पहलुओं पर बारिकी से समीक्षा की गई।  समीक्षा बैठक में विधायक सीमा त्रिखा, डीसी विक्रम सिंह, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया,स्मार्ट सीटी के डीसीएम अरविंद सिंह, डीसीएम कुलदीप सिंह, वन विभाग के आरएफओ प्रतीक पांचाल, एमसीएफ के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता जितेन्द्र ढूल, जिला पर्यावरण अधिकारी स्मिता कनोडिया सहित समीक्षा बैठक से जुड़े अन्य विभागों के तकनीकी अधिकारी और ठेकेदार भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like