गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करने के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ानी चाहिए और जल का सीमित मात्रा में उपयोग करना चाहिए। तभी हम अपने इस उद्देश्य में कामयाब हो सकते हैं। यह बात उन्होंने यहां ओमनगर में आयोजित जनसभा में बोलते हुए कही। इस अवसर पर पंडित गिरिवर नारायण, देवराज, राम अदलखा, जग्गू, जान मोहम्मद, चांद बघेल, महेश सांगवान, सुरेंद्र कुंडू, नरेश गोयल, जीएन शर्मा, राजेन्द्र सिंह, मोहनलाल शास्त्री, अमित, बलजीत, सुभाष, चुन्नीलाल, रिंकी, अमर सिंह फौजी, गोविन्दर, कर्मवीर कटारिया समेत अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे। ओमनगर वासियों की ओर से उनके समक्ष कम्युनिटी सेंटर की मांग को रखा गया। नवीन गोयल ने कहा कि वे इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाकर इस संबंध में अनुरोध करेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पेड़-पौधे लगाकर उनका पालन पोषण हमें करना चाहिए। यह हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। समय बहुत बदल चुका है। पहले शहरों के आसपास भी बाग-बगीचे हुआ करते थे। समय के साथ यह सब खत्म से हो चुके हैं। ग्रामीण अंचल में भी अब बाग-बगीचे नजर नहीं आते। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कैनविन फाउंडेशन के पॉलीक्लिनिक व कैनविन आरोग्य धाम की सेवाओं के बारे में भी बताया।
priligy tablets over the counter 21 Thus, it remains to be seen whether re establishment of Rb expression can halt the growth of pars intermedia tumors caused by Rb mutations