ताज़ा पॉलिटिक्स

पीएम मोदी की  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ले चुका है एक जन आंदोलन का रूप: ओम प्रकाश धनखड़

गुरुग्राम, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को गुरुग्राम के यूरो इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बैठकर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा को लाइव देखा। इससे पहले उन्होंने विधार्थियों से बातचीत भी की और इस दौरान छात्रों द्वारा किए गए सवालों के जवाब भी दिए।  श्री धनखड़ ने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को एक आंदोलन बताया। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा करके देश के विधार्थियों को जीवन का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातें केवल परीक्षा में ही सफलता नहीं, जीवन में भी सफलता का मंत्र है।प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश के लाखों छात्रों को सफलता का मंत्र दिया है। परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में छात्रों को जीवन एवं परीक्षाओं में सफल होने के विभिन्न सूत्र दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बात विधार्थियों का जीवन बदलने वाली है कि समय प्रबंधन केवल परीक्षाओं के लिए ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण है, बस अपने काम को प्राथमिकता दें। हमारा लक्ष्य अपने संकल्प को पूरा करने पर रहना चाहिए।परीक्षा हमारे लिए तनाव का विषय नहीं बल्कि आनंद का विषय होना चाहिए। श्री धनखड़ ने कहा कि सफलता जीवन के किस मोड़ पर लिखी है यह कभी कहा नहीं जा सकता। सफलता के लिए मौका महत्वपूर्ण नहीं होता। सफलता एक यात्रा होती है सभी को यात्रा के इस पड़ाव का आनंद पूवर्क सहभागी बनना चाहिए। शुक्रवार को भी परीक्षा पर चर्चा के लिए प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर विशेष रूप से बड़ी स्क्रीनें लगाई गई और विधार्थियों के साथ बैठकर अनेक नेताओं ने भी मोदी की परीक्षा पर चर्चा सुनी। इस मौके पर स्वाति यादव, भाजपा नेता महेश चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रमुख अरविंद सैनी, जिला महामंत्री महेश यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिंटू त्यागी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like