फरीदाबाद। पागल कुत्ते के काटने से चौकीदार हॉस्पिटल में दाखिल ओर दो कुत्तों को भी काटा वशिष्ठ ने कहा कुत्ते की नसबंदी व एंटी रेबीज वैक्सीन का अभियान चलाया जाना चाहिए। आज की घटना के बाद सेक्टर 10 डी-2 के सेक्टर निवासियों कि बैठक हुई , जिसमे शहर में बढ़ते हुए कुत्तों के आतंक से लोग घरों से निकलने में डरने लगे हैं । आज एक पागल कुत्ते ने दो कुत्तों को काट खाया ओर चौकीदार को कट कर लहूलुहान कर दिया । पागल कुत्ते ने इतनी जोर से काटा कि चौकीदार का काफी खून निकल गया ओर हॉस्पिटल तक पहुँचने तक निकलता रहा और वशिष्ठ ने चौकीदार को हॉस्पिटल में दाखिल कराया ।सेक्टर निवासी शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को सत प्रतिशत आवारा कुत्तों की ज़्यादा से ज़्यादा नसबंदी व एंटी रेबीज़ वैक्सीन लगाने के लिए तेज प्रयास कर देना चाहिए । बैठक में बेसहारा गाय से वाहन चालकों को होने वाली समस्या के बारे में भी चर्चा हुई । शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि आवारा कुत्तों कि सत प्रतिशत नसबंदी ओर एंटी रेबीज़ वैक्सीन का पूरा प्लान तय्यार करना चाहिए ।अब फरीदाबाद में आवारा कुत्तों ने भयानक रूप ले लिया है ।पार्कों हॉस्पिटलों कोर्ट परिसर ओर सेक्टरों में काफी तादात में कुत्ते दौर धूप करते देखे जा सकते हैं ।पागल कुत्ता अगर किसी पशु या बच्चे को काट लेता है तो वह बता नी सकता कि उसे पागल कुत्ते ने काटा है। इस मौके पर आर पी नागर, सुरेंद्र सिंह , बहादुर सिंह , कृष्ण ठाकुर ,पूनम शर्मा ,सीमा वशिष्ठ, सन्नी वशिष्ठ आदि मौजूद थे।