गुरुग्राम। गुरुवार को निर्जला एकादशी पर पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में 24 स्थानों पर शरबत का वितरण किया गया।सुबह 10:30 बजे से नये और पुराने गुरुग्राम में अलग-अलग मंदिर और संस्थाओं द्वारा मीठा शरबत का वितरण पंजाबी बिरादरी के सहयोग से किया गया।  इन सभी स्थानों पर महा संगठन द्वारा आम जनता और उपवास करने वालों के लिए भी 10 हजार से अधिक लोगों के लिए आलू-भै के प्रसाद की व्यवस्था की गई। यह कार्य संगठन के वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश कथूरिया और महा मंत्री रामलाल ग्रोवर द्वारा किशोरी लाल डुडेजा की सहायता से किया गया। प्रसाद वितरण का कार्य नरेश चावला, किशन चावला और अनिल कुमार द्वारा सकुशल किया गया। सुरेंद्र कुमार खुल्लर प्रधान श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा (गुरुग्राम) और उनकी टीम का मार्गदर्शन मिला। पालम विहार एरिया का संचालन यदुवंश चुग और उनकी टीम द्वारा किया गया। चौबीस स्थानों पर समय पर प्रसाद को एक समय में पहुंचाना प्रशंसनीय कार्य रहा। बोध राज सीकरी ने सभी को इस नेक कम के लिए साधुवाद किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like