ताज़ा पॉलिटिक्स

पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी ने किया ध्वजारोहण

गुरुग्राम, सैक्टर 10 क्षेत्र स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष व हरियाणा प्रांत सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं जीएमडीए के सदस्य बोधराज सीकरी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और देश की आजादी के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया।  बोधराज सीकरी
ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। आज के दिन हम अपने संविधान के निर्माण में योगदान करने वाले सभी महापुरुषों को याद करते हैं। उन्होंने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने संविधान तैयार करने के दौरान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में असाधारण नेतृत्व प्रदान किया। हमारा संविधान विस्तृत और व्यापक है। यह न केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है अपितु एक सामाजिक दस्तावेज भी है। जो अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराता है। हमें संविधान में समाहित मूल्यों का अनुसरण करना चाहिए। सीकरी ने शिक्षकों द्वारा किए गए सम्मान पर आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में निदेशक सरोज सुमन
गुलाटी, प्रिंसीपल त्रिलोक बिष्ट, अंशिका अनेजा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like