गुरुग्राम। सुहागिनों के सुहाग की लंबी उम्र के प्रतीक करवाचौथ त्योहार के एक दिन पहले न्यू कालोनी में महिलाओं को फ्री मेहंदी लगाई गई। यह आयोजन भर सेवियर फाउंडेशन की ओर से किया गया। फाउंडेशन के डायरेक्टर आकाश चावला ने सभी मेहंदी लगाने वाली लड़कियों एवं कार्यक्रम में सहयोग देने वाले वॉलिंटियर्स के कार्यों की सराहना की और उन्होंने बताया की हमारी फाउंडेशन हर वर्ष विभिन्न त्योहारौ पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।फाउंडेशन से शिल्पा जैन के साथ कविता सरकार, धु्रविता डूडेजा व चंदा दिवान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। भर सेवियर फाउंडेशन एनजीओ की तरफ से शिल्पा जैन ने कहा कि अगर कोई भी बच्ची ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती है तो वह एनजीओ की तरफ से फ्री करवाया जाएगा। इस दौरान फ्री मेहंदी की ट्रेनिंग भी करवाई गई। शिल्पा जैन ने बताया कि फाउंडेशन एनजीओ मानव कल्याण जीव जंतु पशु पक्षी पेड़ पौधों को समर्पित एक सामाजिक संस्था है। इस संस्था के द्वारा सभी प्रकार के अध्यात्मिक को और 47 प्रकार के कार्य जिसमें मेडिटेशन, एस्ट्रोलॉजी, न्यूमैरोलॉजी, सेल्फ हिप्नोसिस, टैरो कार्ड रीडिंग, माइंड पावर, एनएलपी स्टूडेंट, एनएलपी डाउजिंग, रेकी हीलिंग, प्राणिक हीलिंग सेंटर और साउंड हीलिंग जैसे सभी बड़े और अध्यात्मिक कोर्स फ्री करवाए जाते हैं।गौरव चावला, निशा चावला, इशिता जैन, रिद्धि दीवान, पुलकित दीवान, अर्थ चावला, विश्वास चावला, हार्दिक मनचंदा, आस्था आर्या, हिमांशु सहरावत एवं मेहंदी लगाने वाली लड़कियों में दृश्या सैनी, संजना, पूजा, रसिका, खुशी, भूमि, शिवांगी आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
न्यू कालोनी में महिलाओं को लगाई फ्री मेहंदी :
#gurgaonnews #haryananews
#breakingnews #todaynews