ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

नेहरु युवा केंद्र ने संविधान दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

गुरुग्राम। 73वें संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या विद्यालय एवं युवा मंडलों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार विजेता ममता धवन अन्य वक्ताओं के साथ शामिल हुई। वक्ताओं ने संविधान दिवस के महत्व से छात्राओं व युवाओं को अवगत कराया। डा. प्रीति देशवाल ने संविधान की उद्देशिका को पढ़ा और छात्राओं को संविधान के निर्माण एवं मुख्य अनुच्छेदों से अवगत कराया गया। प्राचार्य सुशील कुमार ने ज्ञान प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों से प्रश्र भी पूछे। इस प्रश्रोत्तरी में छात्राओं व युवाओं ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर उनको प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी स्नेह, रीना, प्रीति, वैशाली, मीना, सुरेश तनेजा आदि का सहयोग रहा।

5

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like