ताज़ा लाइफस्टाइल

 नेत्रदान पखवाड़े के तहत छात्रों को किया जागरुक

गुरुग्राम, सामाजिक संस्था निरामया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 37वां नेत्रदान चेतना अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्रों को नेत्रदान के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष डा. टीएन आहूजा ने बताया कि सोमवार को सैक्टर 4 स्थित आर्य विद्या मंदिर परिसर में प्रिंसीपल नरवीर चौधरी के सहयोग से स्कूल परिसर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता जगन्नाथ आहूजा ने बच्चों को नेत्रदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है। नेत्रदान करने से अन्य लोगों की आंखों में रोशनी लाई जा सकती है। इस पुनीत कार्य में सभी अपना-अपना सहयोग दे सकते हैं। नेत्रदान के प्रति अनेक भ्रांतियों को भी दूर किया गया। उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाया जा रहा है। जिसका समापन समारोह 11 सितम्बर को न्यू रेलवे रोड स्थित आहूजा नेत्र एवं दंत संस्थान में होगा। आयोजन में सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव शामिल होकर उन लोगों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने अपने दिवंगत सदस्यों का नेत्रदान कराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like