महाराष्ट्र के नागपुर से इस वक्त की बड़ी जानकारी सामने आ रही है बता दें कि गणेशपेठ बस स्टैंड पर MSRTC की बस में जिंदा बम मिलने से अफरा तफरी मच गई। बम की जानकारी फौरन बम निरोधी दस्ता को दी गई। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बम निरोधी दस्ता के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल बम को निष्क्रिय Inactive किया जा रहा है। जिस बस में बम मिला है वह गडचिरोली के अहेरी डिपो से नागपुर पहुंची थी। बता दें कि बस एक टिफिन बाक्स (Tiffin Bomb In Bus) में पाया गया है।
जांच में जुटी सभी एजेंसियां
दहशत फैलाने में अनुमान लगाया जा रहा है कि गडचिरोली के नक्सलियों का हात हो सकता है। मामले को लेकर सभी खुफिया एजेंसी जांच में जुट गई है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर बस में खराबी होने के चलते इसे गणेशपेठ बस स्टैंड के वर्कशॉप में रोक गया। कर्मचारियों ने बस को दुरुस्त भी कर दिया था। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।