ताज़ा मनोरंजन स्पेशल

नव वर्ष के दूसरे दिन कोहरे से  ढका रहा सोहना,बढ़ी ठिठुरन।

सोहना नए साल के दूसरे दिन सोहना व आस पास क्षेत्र में कोहोरा छाया रहा।कोहोरे के चलते ठिठुरन भी अधिक थी जिसके चलते लोग अलाव तापते नजर आए।वहीं नए साल का दूसरा दिन का आगाज घने कोहरे से हुआ है। नए साल की देर रात से घना कोहरा शहर में छाया जो सोमवार सुबह तक रहा है। सीजन का यह सबसे लंबा कोहरा रहा है। कहीं-कहीं तो दृश्यता से 100 से 150 मीटर ही रह गई थी।वाहन इंडिकेटर चला कर रेंग रहे थे।सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और शरहवासियों को हाड़ कपाने वाली ठंड का अहसास हुआ है। उत्तर भारत में मौसम और ज्यादा ठंडा हो गया है। अभी तक रात में ही ठंड सता रह थी, लेकिन अब दिन में भी पारा सामान्य से नीचे जाने पर ठिठुरन बढ़ रही है।जिसको लेकर लेकर लोग जगह जगह अलाव तापते नजर आए।वहीं सूर्य देवता के  शाम तक दर्शन नहीं पाए।वहीं कोहरे को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कोई प्रबंध नजर नहीं आ रहे,सड़कों पर वाहनों के लिए कोई इंडिकेटर तक नही।कोई पट्टी तक नही।वहीं एस डी एम जितेंद्र गर्ग का कहना कि लोगों को आवश्यकता अनुसार ही घर से निकलना चाहिए,सड़कों पर वाहन चलाते समय गाड़ियों के इंडिकेटर जरूर चलाए जिससे सामने वाले वाहन को भी वाहन नजर आ सके।विभाग समय समय पर ट्रेफिक को लेकर गाइडलाइन जारी करता है। वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगाते हैं।

10

2 Comments
  1. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  2. CasibomDem 2 days ago

    casibom guncel: casibom giris – casibom guncel giris adresi
    casibom

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like