सोहना नगर परिषद में सुबह 11:00 बजे तक अधिकारियों के ना पहुंचने से जहां जनता भटकती रही। वही चेयरमैन की कुर्सी के साथ बैठे उप चेयरपर्सन प्रतिनिधि जन समस्याओं को सुन रहे थे। वही उनके साथ एम ई राजपालजे ई व कैशियर रवि प्रकाश भी मौजूद थे। जबकि सरकार ने नगर परिषद में अधिकारियो के कार्यालय पहुंचने का समय सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है।लेकिन सोहना नगर परिषद में 11 बजे तक अधिकारियों की कुर्सी खाली देख वहां पहुंचे लोगो का गुस्सा सातवें असमान पर था।लोगों में आक्रोश था जिसको लेकर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि ऐसा कई बार हो चुका है। ई ओ साहब के पास कई जगह का चार्ज है लेकिन सोहना कब बैठते हैं कोई समय निर्धारित नहीं है।वहीं एक्सियन,बी आई साहब भी नदारद।थे जिसको लेकर नगर परिषद में अधिकारियो के नदारद रहने का मामला एस डी एम प्रदीप कुमार के संज्ञान में लाया गया।जहां उन्होंने।कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है ।इस विषय पर जांच की जाएगी और कोई भी।अधिकारी या कर्मचारी किसी भी विभाग में नदारद रहते हैं तो अवश्य कार्यवाही की जाएगी।
जहां नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित जंगल सफारी को लेकर 1450 एकड़ जमीन के प्रस्ताव को लेकर जब उप चेयरपर्सन प्रतिनिधि से जानना चाहा तो वह अन्य अधिकारियों की ओर ताकते रहे। जहां उन्होंने नगर परिषद के कैशियर से संबंध में संपर्क करने के लिए कहा। अब आप इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की उप चेयरपर्सन प्रतिनिधि को इतनी बड़ी योजना से जानकारी नहीं।
casibom guncel: casibom guncel – casibom giris
casibom guncel giris
casibom giris: casibom guncel giris – casibom giris adresi
https://casibom.auction/# casibom guncel
farmacia online espaГ±a envГo internacional: Precio Cialis 20 Mg – farmacia online envГo gratis
farmacias online seguras: farmacia online barata – farmacia en casa online descuento
farmacia online senza ricetta: Cialis generico prezzo – farmacia online piГ№ conveniente
pillole per erezione in farmacia senza ricetta: viagra senza prescrizione – cialis farmacia senza ricetta