गुरुग्राम, आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी की अहम बैठक का आयोजन गुरुग्राम में जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें नगर निगम गुरुग्राम व नगर निगम मानेसर में पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों की वार्ड वाइज जिम्मेवारी तय की गई। गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 1 व 2 में पदम सिंह दहिया, वार्ड 3 व 4 में चेयरमैन कमलेश सैनी, वार्ड 5 व 6 में बृज शर्मा व किरण कांडपाल, वार्ड 7 व 8 में अशोक शेरवाल, वार्ड 9 व 10 में उपेन्द्र कादयान, वार्ड 11 व 12 में अजय गुलिया, वार्ड 13 व 14 में संजय दलाल व सतबीर लाकड़ा, वार्ड 15 व 16 में संजय कबलाना, वार्ड 17 व 18 में चेयरमैन सुमित राणा, वार्ड 19 व 20 में राजेश सैनी, वार्ड 21 व 22 में राव रमेश पालड़ी, वार्ड 23 व 24 में आजाद मोहम्मद, वार्ड 25 व 26 में योगेश हिलालपुर, वार्ड 27 व 28 में चेयरमैन संजय मनोचा, वार्ड 29 व 30 में प्रदीप देशवाल, वार्ड 31 व 34 में राकेश बिलासपुर, वार्ड 32 में डॉ के सी बांगड़, वार्ड 33 में अनंतराम तंवर, वार्ड 35 में अतर सिंह रुहिल, वार्ड 36 व 39 में शैलेश खटाना, वार्ड 37 व 38 में दलबीर धनखड़, वार्ड 40 में शैलजा भाटिया की वार्ड प्रभारी के तौर पर नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार नगर निगम मानेसर में वार्ड 1 व 2 में पूर्व विधायक गंगाराम, वार्ड 3 व 4 में पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, वार्ड 5 व 6 में चैयरमैन पवन खरखौदा, वार्ड 7 व 8 में अभिमन्यु राव, वार्ड 9 व 10 में अशोक चंदू, वार्ड 11 व 12 में सुनील चौधरी, वार्ड 13 व 14 में श्याम सुंदर सभरवाल, वार्ड 15 व 16 में रविंदर सांगवान व अख्तर अली, वार्ड 17 व 18 में विजय पंच, वार्ड 19 व 20 में रामफल कोसलिया व राजेश बलेवा की वार्ड प्रभारी के तौर पर नियुक्ति की गई है।जजपा प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ही सभी प्रभारी अपने अपने वार्ड में पार्टी की नीतियों का घर घर जाकर प्रचार प्रसार करें तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावों की रणनीति तैयार करें।राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के सी बांगड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगर निगम चुनावो की घोषणा कभी भी हो सकती है हमे दोनों निगमों के सभी 60 वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित उम्मीदवार अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं।