हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 59 लोग घायल हैं. जान बचाने के लिए बाइकों से भाग रहे लोग भी धमाकों की चपेट में आए हैं. फैक्ट्री की ओर जाने वाले रास्ते में कई क्षतिग्रस्त बाइकें इधर-उधर पड़ी हुई हैं. हादसे में 25 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर आग बुझाने और रेस्क्यू का काम बड़े स्तर पर चल रहा है.
मध्य प्रदेश के हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 59 लोग घायल हैं. फैक्ट्री में हुए विस्फोट से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई है. कई मकानों में दरारें आ गई हैं. मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने 100 से अधिक घरों को खाली करा लिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फैक्ट्री के आसपास के घरों में पटाखा तैयार करने के लिए बारुद रखा हुआ था. धमाके की चपेट में आने से इन मकानो में भी आग लगी है. हादसे वाले स्थल पर नजारा काफी भयावह है.
एक के बाद एक धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल है. हर ओर चीख-पुकार मची हुई है. सड़क पर खौफनाक मंजर दिख रहा है. सड़क पर लाशें बिखरी दिखाई दीं.कई शवों के अंग गायब हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहां भी अफरा-तफरी का माहौल है. घटना का खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है.
हादसे के बाद मची भगदड़, जान बचाने के लिए लगा दी दौड़
हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई थी. जिस वक्त फैक्ट्री में धमाका हुआ उस दौरान पूरा शहर दहल गया. फैक्ट्री से आग और धुएं का गुबार उठने लगा. इलाके के घर भी विस्फोट की चपेट में आ गए. घटना के बाद लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई. हर शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आया. रास्ते में कई मोटरसाइकिले इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं. लोगों इनके जरिए भागने की कोशिश की थी. एक व्यक्ति का शव भी बाइक के नजदीक सड़क किनारे मिला है.
फैक्ट्री में आग लगने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. धमाकों से इलाके के घरों की खिड़की-दरवाजे टूट गए. मकानों में भी दरारे आ गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब धमाका हुआ तब जमीन तक हिल गई थी. ऐसा लगा किसी ने मिसाइल गिरा दी. हादसे के बाद फैक्ट्री से धमाके गूंजने लगे. आग की लपटें और धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. फैक्ट्री में धमाकों की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. घटना के बाद लोग दहशत में हैं.