गुरुग्राम । दिल्ली रेवाड़ी रेल खंड पर गुडग़ांव रेलवे स्टेशन से मात्र अढ़ाई किलोमीटर दूरी पर बने धनवापुर फाटक के बंद होने से आमजन को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धनवापुर फाटक के आस-पास करीब आधा दर्जन कालोनी, सैक्टर 9 व द्वारका एक्सप्रेस के पास बसी सोसायटी के लोग इसी धनवापुर फाटक का गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन पिछले 4 साल से धनवापुर फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। जोकि अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों को काफी लंबी दूरी तय कर दौलताबाद फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें 3-4 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी रेलवे व जिला प्रशासन से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं कि अंडरपास निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। अंडररपास का काम बड़ी धीमी गति से चल रहा है। मजबूरी में लागों को जान हथेली पर रखकर रेल पटरियों को पार करना पड़ता है, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इन 4 साल में कई लोग व गाय आदि दुर्घटना का शिकार हो चुकी हैं। धनवापुर व आस-पास क्षेत्रों के लोग प्रदेश सरकार से भी मांग कर चुके हैं कि धनवापुर अंडरपास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। 2 माह पूर्व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी धनवापुर जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे। ग्रामीणों ने अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर उनसे मांग की थी कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा। लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं देर हा है।