यूपी के जालौन में एक युवक ने अपने दोस्त की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. युवक अपनी दोस्त की पत्नी को पसंद करता था. वह उससे संबंध बनाना चाहता था. महिला ने इसका विरोध किया और पति को ये बात बता दी. जिसके बाद युवक ने महिला के पति की हत्या कर दी.
यूपी के जालौन में 6 दिन पहले एक युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की हत्या करने वाला मृतक के गांव का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और दूसरे हथियार को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी मृतक की पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था. पत्नी के विरोध करने पर उसे पाने की जिद में उसने महिला के पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक का दोस्त था.
दरअसल 6 दिन पहले 1 मार्च को कैलिया थाना क्षेत्र के देवगांव और फुलैला ग्राम के बीच खेतों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था. युवक की पहचान मुन्नीलाल के 25 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार के रूप में हुई थी. आदित्य की सिर कुचलकर बेरमी से हत्या की गई थी. मृतक अपनी बीमार मां को देखने के लिए फुलैला आया था. इसके बाद शाम 6 बजे वह परिजनों को यह कहकर घर से मोटरसाइकिल से निकला की वह अपने एक दोस्त से मिलने जा रहा है.
पत्नी ने किया विरोध तो पति की हत्या
देर रात तक भी वह जब घर नही लौटा तो परिजनों ने पहले उसकी तलाश की और नहीं मिलने पर कैलिया पुलिस को इसकी सूचना दी. अगले दिन 1 मार्च को आदित्य का शव फुलैला ग्राम और देवगांव के बीच खेतों में मिला. उसके सिर पर गंभीर चोट थी. परिजनों ने तब अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला की एकतरफा प्यार में सुनील कुमार नामक युवक ने आदित्य की हत्या की है. दरअसल सुनील कुमार आदित्य कुमार की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था और उससे संबंध बनाने के प्रयास में था. आदित्य की पत्नी ने विरोध किया और अपने पति को बताने की बात कही. साथ ही मृतक की पत्नी ने सुनील से बात करना छोड़ दिया. जिसके बाद सुनील ने मृतक की पत्नी को धमकी दी कि उससे संबंध नहीं बनाएगी तो वह उसके पति की हत्या कर देगा.
आदित्य को उसकी पत्नी ने बताई थी. इसको लेकर आदित्य का सुनील से विवाद भी हुआ था. मृतक आदित्य सुनील के गांव भुआ में अपने चाचा चाची के पास रहता था. वहीं उसकी पत्नी भी रहती थी. 29 फरवरी को मृतक आदित्य अपनी बीमार मां को देखने के लिए फुलेला पहुंचा था. उसी शाम सुनील ने आदित्य को फोन किया और शराब पार्टी के नाम पर बुलाया. फिर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी. जब आदित्य शराब के नशे में था तभी सुनील ने उसके सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि हत्यारोपी सुनील ने पूछताछ के दौरान बताया कि आदित्य को मारने का मुख्य उद्देश्य ये था कि उसके मरने के बाद आदित्य की पत्नी उसकी हो जाएगी.