ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

दिल्ली के LNJP अस्पताल में ACB की छापेमारी, घटिया दवाओं की आपूर्ति का मामला

दिल्ली के LNJP अस्पताल से बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि घटिया चिकित्सा और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स की आपूर्ति से यह मामला जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ACB की टीम ने अस्पताल के कर्मियों से सवाला किए और मामले से जुड़े कुछ डाक्यूमेंट्स भी जब्त किए हैं। एसीबी की टीम हॉस्पिटल में तकरीबन तीन घंटे तक ठहरी और मामले को लेकर गहनता से जांच की है।

अन्य अस्पतालों का दौरा करने की संभावना

एसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की सतर्कता शाखा ने टीमों का गठन किया, और पिछले साल अगस्त में सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद गुणवत्ता परीक्षण (Quality Testing) में सैंपल विफल होने के बाद उन्होंने जांच आगे बढ़ाने के लिए विभाग को रिपोर्ट सौंपी थी। अधिकारी ने कहा कि एसीबी की टीम ने उपकरणों (Devices) की खरीद के बारे में दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए मंगलवार को एलएनजेपी का दौरा किया और टीमों के अन्य अस्पतालों का दौरा करने की संभावना है।

इसी के साथ अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है। हम जांच के सिलसिले में अस्पतालों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बुला रहे हैं, लेकिन आज हमें कुछ दस्तावेज इकट्ठा करने की जरूरत थी, इसलिए एक टीम एलएनजे गई।

You may also like