ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

दारोगा को दांत से काटा, ईंट से सिर फोड़ा… सस्पेंड होने से नाराज था सिपाही

गोरखपुर जिले में एक सस्पेंड सिपाही ने दांत से काटकर दारोगा का मांस निकाल लिया. इससे भी मन नहीं भरा तो ईंट से वारकर सिर फोड़ दिया. सिपाही ने आरोप लगाया है कि वसूली को लेकर दारोगा ने उसकी गलत जांच रिपोर्ट भेजी थी, जिसकी वजह से SSP साहब ने उसे सस्पेंड कर दिया.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुवाताल थाने में एक अजीबो-गरीब घटना हुई. थाने में एक नाराज सिपाही का दारोगा से विवाद हो गया. बात यहां तक बढ़ गई कि उसने दांत से काटकर दारोगा का मांस निकाल लिया. यही नहीं ईंट से वारकर सिर भी फोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर SSP ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की. जानकारी के मुताबिक, बरगदवा चौकी पर सिकरीगंज थाने में तैनात दरोगा आसिफ अली शेख किसी सरकारी काम से पहुंचे थे. इसी दौरान वसूली के मामले में निलंबित सिपाही राजेंद्र गौड़ वहां पहुंच गया. वह आसिफ अली शेख को देखते ही आगबबूला हो गया और उन पर हमला कर दिया.

दारोगा आसिफ अली शेख और आरोपी सिपाही राजेंद्र गौड़ शाहपुर थाना में तैनात थे. वहां वसूली को लेकर सिपाही की शिकायत SSP से हुई थी. SSP ने दारोगा आसिफ अली शेख से राजेंद्र गौड़ की जांच करवाई थी. वसूली का मामला सही पाए जाने पर SSP ने राजेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया था, तभी से वह लाइन हाजिर है. सिपाही राजेंद्र गौड़ अपने निलंबन का कारण दारोगा आसिफ अली शेख को मानता है. इतना ही नहीं वह खुलेआम लोगों से दारोगा के विषय में अशब्द भी कहता रहता है. खुद दारोगा को ही घूसखोर बताता है.

दारोगा की गलत रिपोर्ट से सस्पेंड हुआ सिपाही!

लोगों से आरोपी सिपाही राजेंद्र गौड़ ने कहता कि दारोगा आसिफ अली शेख की गलत रिपोर्ट के कारण ही उसका निलंबन हुआ था. हालांकि कुछ समय पहले दारोगा आसिफ अली शेख का ट्रांसफर सीकरीगंज थाने में हो गया. वह किसी सरकारी काम से चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा चौकी पर पहुंचे थे. इसकी जानकारी जैसे ही सिपाही को हुई, वह तत्काल वहां पहुंच गया और दारोगा को देखते ही आगबबूला हो गया.

You may also like