प्रधानमंत्री के तेलंगाना में अदाणी-अंबानी को लेकर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के बाद सपा प्रमुख ने इसको लेकर सवाल पूछे हैं। साथ ही इसके पीछे की क्रोनोलाजी भी समझाई है। बुधवार शाम एक्स पर किए गए पोस्ट में अखिलेश ने भाजपा पर तंज भी कसा। लिखा भाजपा क्या अगले चरण का चुनाव लड़ेगी या फिर तीसरे चरण को ही अंतिम मानकर हार मान लेगी?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तेलंगाना में अदाणी-अंबानी को लेकर दिए गए बयान से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर भाजपा से सवाल पूछे हैं। साथ ही इसके पीछे की क्रोनोलाजी भी समझाई है। बुधवार शाम एक्स पर किए गए पोस्ट में अखिलेश ने भाजपा पर तंज भी कसा।
लिखा, भाजपा क्या अगले चरण का चुनाव लड़ेगी या फिर तीसरे चरण को ही अंतिम मानकर हार मान लेगी?
अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘क्रोनोलाजी’ समझिए। अपने ही प्रदेश के पुराने साथियों पर अपने प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के अगले दिन ही आरोप क्यों लगाए गए? आखिरकार किसान की बोरी से चोरी करने वालों ने ‘बोरी भरे काले धन’ का आरोप लगाकर खुद ही ये स्वीकार लिया है कि देश में काला धन बोरी भर-भर कर उपलब्ध है।
अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘क्रोनोलाजी’ समझिए। अपने ही प्रदेश के पुराने साथियों पर अपने प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के अगले दिन ही आरोप क्यों लगाए गए? आखिरकार किसान की बोरी से चोरी करने वालों ने ‘बोरी भरे काले धन’ का आरोप लगाकर खुद ही ये स्वीकार लिया है कि देश में काला धन बोरी भर-भर कर उपलब्ध है।
अखिलेश ने जीएसटी, आयकर और अन्य टैक्स की चोरी को सरकार की नाकामी से जोड़ते हुए लिखा है कि देश में भ्रष्टाचार से जन्म लेने वाली महंगाई और बेरोजगारी का कारण भाजपा सरकार की नीतियां ही हैं।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों के बारे में ऐसी बात कहकर भाजपाइयों ने पूरी दुनिया में भारत के उद्योग जगत की व्यापारिक संभावनाओं पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है और देश की छवि का ढोल ही फोड़ दिया है।
अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में अखिलेश ने तीखे सवालों को भी उठाया है। कहा, जनता पूछ रही है कि अगर आपको ये सब मालूम था तो आपकी एजेंसियां सक्रिय क्यों नहीं हुई?
भाजपा सरकार सब कुछ जानते हुए भी क्या सिर्फ इसीलिए चुप रही क्योंकि ‘इलेक्टोरल बांड’ का टेप उसके मुंह पर लगा हुआ था? सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि क्या भाजपा सरकार अब ईडी, सीबीआइ, आइटी और पीएमएलए को सक्रिय करेगी, बुलडोजर को स्टार्ट करेगी या फिर इन सबको गर्मी की छुट्टियों पर विदेश भेज देगी?