तावडू, शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध पार्किंग होने से यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं आम जनता का वाहन लेकर गुजरना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन जान कर भी अनजान बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रसाशन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
शहर के लखपत चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक से चन्द्रावती स्कूल मार्ग, पुराने बस अड्डा से बावला चौक, नए बस अड्डे से पटौदी रोड़, नूंह रोड व सोहना रोड़ के अलावा शहर को आने वाले मुख्य मार्ग आदि पर अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी मार्ग शहर के सर्वाधिक व्यवस्तम मार्गों में शुमार है। इनमें से अधिकांश सडक मार्गों पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थापित है। जो दोनों ओर से अपनी दुकानों पर अपना सामान रख कर अवैध कब्जा कर लेते है। ऐसा होने से लगभग दस फु ट सडक पर दोनों ओर दुकानदारों का कब्जा हो जाता है। इसके बाद अवैध पार्किंग से इन मार्गों पर जाम लगना शुरू हो जाता है। इन सबसे व्यस्त मार्गों पर दिन में गलत तरीके से की गई पार्किंग से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। शहर के कुछ दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुकान के आगे सामान रखना उनकी मजबूरी है। क्योंकि यदि वह सामान नहीं लगाते हैं तो वाहन चालक उनकी दुकानों के आगे वाहन खड़े करके सुबह से शाम तक नहीं जाते। जिससे उनकी दुकानों पर ग्राहक तक नहीं पहुंच पाता।एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि शहर को बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। शहर में अतिक्रमण प्रशासन नहीं होने देगा। इसके लिए नई योजना बनाई जा रही है। ताकि शहर अतिक्रमण मुक्त रह सके।