ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

डॉक्टर मुखर्जी में राष्ट्रहित के लिए किसी भी हद तक जाने को रहते थे तत्पर : सुरेंद्र बबली

फरीदाबाद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सेक्टर-12 स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर मुखर्जी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं  इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचारों में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के धनी थे। वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेंद्र शर्मा बबली ने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी में राष्ट्र भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी और राष्ट्रहित के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तत्पर रहते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर और एक राष्ट्र एक निशान एक विधान की तरफ बढ़ी है और यही डॉक्टर मुखर्जी का सपना था। आज हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट ,पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजिनियर, देवेन्द्र, मुकेश, रोहित, रामजीलाल, राजकुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may also like