गुरुग्राम, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती पर  स्वच्छ भारत मिशन टास्क फोर्स द्वारा गांवो में स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार की शाम समिति के सदस्यों ने बैठक कर व्यापक विचार विमर्श किया। डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्टेट लेवल टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तर की यह पहली बैठक विकास सदन के कॉन्फ्रेंस हाल  में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान ज़िला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने सदस्यों को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर गुरुग्राम जिले में ग्राम पंचायतों व वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान गांवो में कूड़े को इक्कठा कर एक जगह एकत्रित किया जाएगा। लोगों द्वारा जगह-जगह पर कूड़ा, गोबर व मिट्टी आदि डालकर बनाई गई कुड़ीयों को भी वहां से हटवाया जाएगा। बैठक में कमेटी के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर पिंकी यादव, सुमेर सिंह तंवर, राज सैनी बिसरवाल, कुलदीप सिंह, सरोज सारवान, महेश डावरा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like