ताज़ा पॉलिटिक्स

ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना पर 6 गाडिय़ां जब्त

गुरूग्राम, ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत कचरा उठान करने वाली गाडिय़ों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने क निर्देश दिए गए थे। इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पूर्व में कई बार आगाह भी किया गया था कि कचरा केवल अलग-अलग ही उठाया जाएगा। मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम की सैनीटेशन विंग की स्पेशल टीमों ने डूंडाहेड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कचरा उठान करने वाली गाडिय़ों की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान 6 गाडिय़ों में नियमों की अवहेलना के तहत मिक्स कचरा पाया गया। टीमों ने सभी 6 गाडिय़ों को जब्त करते हुए उन्हें नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-42 स्थित कार्यालय में पहुंचाया। साथ ही उन पर 20 हजार रूपए का चालान भी किया। टीम में वरिष्ठ सफाई निरीक्ष सुधीर कुमार, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, दीपक कुमार व हरीश शर्मा शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like