ताज़ा मनोरंजन स्पेशल

जादू की कला को हर राज्य में मिले प्रोत्साहन : सुधीर सिंगला

गुरुग्राम, विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में जादूगर शंकर सम्राट के जादू शो का शुभारंभ किया। हरियाणा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जादूगर शंकर सम्राट के शो कराए जा रहे हैं। उद्घाटन के बाद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ शो भी देखा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि ऐसी बेहतरीन कला को सदैव सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन मिलते रहना चाहिए। जादूगरी अपने आप में एक महान कला है। शंकर सम्राट जादू की दुनिया में बड़ा नाम है। उनकी कला ने देश में जादूगरी को मुकाम पर पहुंचाया है। एक समय में जादू के शो को देखने के लिए जनता में खूब जज्बा होता था। विधायक ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा सरकार ने जादू के शो को प्रोत्साहन दिया है, उसी तरह से हर जगह ऐसे प्रोत्साहन की जरूरत है। कोरोना जैसी महामारी से बाहर निकलकर प्रदेशवासियों के मनोरंजन के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जादूगरी भी हमारी पौराणिक कलाओं में से एक है। भारतीय जादूगरों ने अपनी कला का हर मंच पर लोहा मनवाया है। जादूगरी दुनियाभर में होती है। हमारे यहां इस कला के खूब कद्रदान हुए हैं। कला को हर दौर में बढ़ावा मिलना जरूरी होता है। जादूगरी ऐसी कला है, जिसकी रिकॉर्डिंग नहीं बल्कि लाइव दिखाया जाता है। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला के साथ पूर्व संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पार्षद मनीष वजीराबाद, सीमा पाहुजा, कपिल दुआ, धर्मबीर, नीरज यादव, मंडल महामंत्री अशोक डवास, स्वाति टंडन, धर्मबीर बागोरिया, दीपचंद फौजी, सुनील मेंबर, सुभाष यादव, विजय गुप्ता, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मोहित चौहान व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like