जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महबूबा मुफ्ती का वाहन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गई। घटना में महबूबा मुफ्ती बाल-बाल बच गई। लेकिन उनके ड्राइवर के पैर में चोट आई है।
हादसे पर वरिष्ठ नेता का आया रिएक्शन
इस हादसे पर जम्मू कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सुनकर खुशी हुई कि वे बिना किसी चोट के हादसे में सुरक्षित बच गईं। यह गंभीर हो सकता था। मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की गहनता से जांच करेगी।
पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती खानबल में आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए जा रही थीं। इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को चोटें आई हैं। कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी PDP (Peoples Democratic Party) प्रमुख पहले से तय यात्रा पर आगे निकल गईं।