फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह प्रिंसिपलों के साथ आउच रिच कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों की जनभागीदारी को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे जन संवाद कार्यक्रमों में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम केवल सरकारी न होकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं। इन कार्यक्रमों को जनभागीदारी से एक उत्सव का रूप दिया जा सकता है। डीसी विक्रम सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में प्रिंसिपलों के साथ जन संवाद कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा कर रहे थे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों, कालेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आउच रिच कार्यक्रमों में पोधे रोपण, खेल प्रतियोगिताएं, नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रमों में लोगों का स्वास्थ्य चैकअप भी किया जाता है और लोगों को निरोगी हरियाणा योजना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों की जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार से नागरिकों का चिरायू कार्ड भी बनाए जाते हैं।