ताज़ा लाइफस्टाइल स्पेशल

जनसेवा समिति ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन

गुरुग्राम। माघ माह की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था जनसेवा समिति द्वारा सिविल लाईंस क्षेत्र स्थित अग्रवाल धर्मशाला के निकट मंगलवार को 21वें विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में मुख्य रुप से नगर निगम वार्ड 9 की भावी पार्षद उम्मीदवार सुशीला कटारिया व नगर निगम वार्ड 20 के भावी पार्षद उम्मीदवार श्यामलाल शामिल हुए। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धर्म शास्त्रों में उल्लेखित है कि विश्व में सबसे बड़ा दान यदि कोई है तो वह केवल अन्नदान है। किसी भूखे को भोजन करा दिया जाए तो सबसे बड़े पुण्य फल की प्राप्ति होती है। अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ आत्मा भी तृप्त होती है। संस्था का यही उद्देश्य है कि जरुरतमंद लोगों को प्रसाद के रुप में भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने शहर के सामथ्र्यशील लोगों से भी आग्रह किया है कि वे भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों को बढावा देें, ताकि जरुरतमंदों को ससम्मान भोजन भी प्रसाद के रुप में उपलब्ध हो सके। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के दलीप लूथरा, अमित गोयल, सुनील, मुन्ना, राजीव गुलाटी, संजय मेहरा, प्रवेश वशिष्ठ, आलोक उपाध्याय, गोल्डी डावर, निशांत आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like