ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

चेन्नई से मलेशिया जा रहे विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

तमिलनाडु के चेन्नई से 130 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बाल-बाल दुर्घटना का शिकार होते बच गई। बता दें कि फ्लाइट जब रनवे से टेक ऑफ करने वाला था, तभी अचानक फ्लाइट का टायर फट गया। टायर फटने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई, सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान से उतार दिया गया है।

हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि विमान का पिछला टायर उस समय फट गया जब वह मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भर रहा था। यात्रियों को शहर के होटलों में आवास प्रदान किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि उड़ान शुक्रवार सुबह अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू होगी। घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

DGCA ने लगाया 30-30 लाख का जुर्माना

इसी के साथ आपको बता दें कि फ्लाइट में हो रही निरंतर देरी के चलते DGCA ने बड़ा एक्शन लेते हुए SpiceJet और Air India पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने कहा कि दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स के लेट होने, कैंसिल और डायवर्ट होने के डेटा का एनालिसिस किया गया था। इसमें पता चला कि कोहरे के कारण 25 से 28 दिसंबर के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 60 फ्लाइट्स लेट हुई थीं। इनमें सबसे ज्यादा एअर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स थी।

You may also like