फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 74 के डेरी कॉलोनी मिर्जापुर में एक मामला सामने आया है कि यहां के 500 परिवारों से ज्यादा लोग घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर हैं क्योंकि जो मूलभूत सुविधा जैसे सीवर, सड़क, पानी और स्वच्छ हवा इन परिवारों के नसीब में नहीं क्योंकि सरकार ने कभी इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया, लोगों ने बताया कि यहां के कुछ लोग 18 फुट की रोड को पूरी तरीके से हथिया लिया है जबकि नगर निगम से इस कॉलोनी में जो मेन रोड से तीन रोड पास की गई है हम सभी लोगों ने कई बार नगर निगम बल्लभगढ़ में शिकायत दी गई लेकिन कोई इस शिकायत को सुनने वाला नहीं उधर डेरी कॉलोनी और तेवतिया कॉलोनी के लोग सड़क और सरकारी जमीन पर पार्क के लिए तरस रहे और इस कॉलोनी में अवैध रूप से चल रहे फैक्ट्रियां जो बुरी तरीके से काला दुआ हमेशा निकलता रहता है लोगों को सांस लेने में तकलीफ बढ़ती चली जा रही है जिस पर पर्यावरण डिपार्टमेंट मौन धारण भी किए हुए हैं आखिर 500 से ज्यादा परिवारों की फरियाद कौन सुनेगा लोगों का यह कहना है कि नगर निगम बल्लभगढ़ के रवैया को देखते हुए लोग अंदर ही अंदर बहुत ही आक्रोशित हैं एक मीटिंग के दौरान जे जे पी के बी सी सेल जिला संयोजक भारत यादव और राव रामपाल और संजय गर्ग ने कहा कि अगर नगर निगम बल्लभगढ़ में सुनवाई नहीं किया तो हम सभी लोग नगर निगम मुख्यालय फरीदाबाद और उपायुक्त जितेंद्र कुमार उसके बाद हम सभी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तक अपनी मांगे रखेंगे।
22
1 Comment