गुरुग्राम, विश्व पटल पर मिलेनियम सिटी के रूप पहचान रखने वाला गुरुग्राम अन्य वजहों से सुर्खियां बटोर रहा है। गुरुग्राम में हत्या, आर्म्स एक्ट, झपटमारी के मामले पिछले सालों की तुलना में बढ़े हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुग्राम में ऐसे मामलों में इजाफा हुआ है। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हत्या, झपटमारी, शराब तस्करी और अवैध हथियारों के केसों में लगातार इजाफा होना दिखा रहा है कि यहां राजनीतिक संरक्षण अपराध और अपराधी पनप रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में गुरुग्राम में 75 हत्या के मामले बढ़कर 2022 में 88 हो गए हैं, झपटमारी की वारदात 165 से बढ़कर 213 हो गई हैं। शराब तस्करी के 977 केसों के मुकाबले इस बार 1453 मामले सामने आए हैं। वहीं आर्म्स एक्ट के 293 केसों के मुकाबले 2022 में 349 केस सामने आए हैं। बिना राजनीतिक संरक्षण के ऐसे ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के मामलों में इजाफा नहीं हो सकता। जल्द ही सुबूतों के साथ इसका खुलासा किया जायेगा।वहीं उन्होंने आगामी निगम चुनावों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ फरीदाबाद, मानेसर और गुरुग्राम में चुनावों में उम्मीदवार उतारेगी और बीजेपी का सफाया करने का काम करेगी।