ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

गुरुग्राम में आईएएस अधिकारी डा. डी. सुरेश के ठिकाने पर विजिलेंस की छापेमारी

-डी. सुरेश की पत्नी कांथी सुरेश ने विजिलेंस के खिलाफ दी शिकायत
-उनकी गैर-मौजदूगी में कार्यालय में आने, अकाउंटेंट को अवैध रूप से ले जाने पर जताई आपत्ति
गुरुग्राम।
 गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में प्रशासक रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को लेकर विजिलेंस ने सक्रियता दिखाई है। उनके गुरुग्राम में ठिकानों पर छापेमारी करके विजिलेंस की टीम ने जांच की। आरोप है कि गुरुग्राम में तत्कालीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में बतौर प्रशासक रहे आईएएस अधिकारी डा. डी सुरेश करीब डेढ़ एकड़ जमीन को वर्ष 1992 में रेटों के हिसाब से आवंटित किया था। इस मामले में पहले से विजिलेंस की जांच चल रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में डा. डी सुरेश से पूछताछ की अनुमति विजिलेंस को नहीं मिल पाई है। सरकार से अनुमति मिलते ही उनसे विजिलेंस पूछताछ करेगी। विजिलेंस की टीम ने डा. डी सुरेश की पत्नी कांथी के निजी कार्यालय में जांच-पड़ताल की। इस पर उनकी पत्नी ने सवाल खड़े किए हैं। गुरुग्राम के एक सेक्टर में कांति डी सुरेश का पावर स्पोर्टेज टीवी का कार्यालय है। वहां पर बीते माह 26 अप्रैल को विजिलेंस की टीम पहुंची। उनकी पत्नी कांथी का आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में विजिलेंस यहां पहुंची और कार्यालय से उनके अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद को ले गई। कांथी ने अपने कार्यालय परिसर के सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा है कि विजिलेंस के अधिकारी अवैध रूप से अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद को ले जाते दिखाई दे रहे हैं।डा. डी सुरेश की पत्नी कांथी ने 26 अप्रैल को ही डीजीपी हरियाणा, गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को शिकायत भेजी थी। कांति डी सुरेश का आरोप है कि बेवजह विजिलेंस के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह ब्लैकमेल करने की कोशिश है। विजिलेंस अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like